अचानक यूक्रेन पहुंचीं एंजेलीना जोली, बच्चों से की मुलाकात.

ल्वीव, 01 मई । हॉलीवुड अभिनेत्री एवं संयुक्त राष्ट्र मानवता दूत एंजेलीना जोली ने शनिवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने ‘टेलीग्राम’ पर यह जानकारी दी।
कोजित्स्की के अनुसार, साल 2011 से लेकर अब तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत एंजेलीना ल्वीव में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों से मिलने के लिए यहां आई थीं। इनमें वे बच्चे भी शमिल हैं, जो अप्रैल की शुरुआत में क्रामातोर्क्स रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में घायल होने के बाद यहां इलाज करवा रहे हैं।
कोजित्स्की ने लिखा, ”एंजेलीना बच्चों की कहानियां सुनकर बहुत प्रभावित हुईं। एक लड़की ने उन्हें अपने सपने के बारे में भी बताया।”
गवर्नर ने बताया कि एंजेलीना ने एक स्कूल का भी दौरा किया और वहां छात्रों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें खिचवाईं। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा ल्वीव आएंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal