Friday , January 3 2025

वाराणसी : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से लड़ी तेज रफ्तार स्कार्पियो, एक की मौत.

वाराणसी : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से लड़ी तेज रफ्तार स्कार्पियो, एक की मौत...

वाराणसी, 09 मई । चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहावं के पास खड़ी टेलर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गए। हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीँ दूसरा व्यक्ति सर्वेश यादव निवासी देवगांव आजमगढ़ घायल है। घायल को निजी चिकित्सालय वाराणसी में भर्ती कराया गया है। वहीँ शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। चोलापुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे में घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थानाक्षेत्र के गोसाईपुर-मोहाव में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बीती रात आजमगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। इस हादसे में स्कार्पियो चला रहा व्यक्ति जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीँ बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में भेजवाया वहीँ घायल को अस्पताल जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष चोलापुर के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके बारे में पता किया जा रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट