दक्षिण कोरिया में कोरोना के 31,352 नये मामले..

सोल, 18 मई । दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 31,352 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1,78,61,744 हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले दिन कोरोना के 35,117 मामले सामने आये थे और एक सप्ताह पहले यह संख्या 43,910 थी। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना था कि ओमिक्रॉन संस्करण में कमी आने के बाद दैनिक केसलोड में गिरावट आई है, जो मार्च के मध्य में चरम पर था। नए मामलों में, 35 विदेशों से आये संक्रमित लाेग हैं जो कुल मिलाकर 32,399 हो गए। गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 20 की कमी आई है जो अब 313 है। इसके अलावा, 31 और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 23,802 हो गई है। कुल मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है। कोविड-19 के टीकों की दोनों खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 44,564,644, जो कुल जनसंख्या का 86.8 प्रतिशत है जबकि बूस्टर डोज पाने वालों का आंकड़ा 33,238,773,जो कुल जनसंख्या का 64.8 प्रतिशत है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal