स्विट्जरलैंड की नदी में मिला इंडोनेशियाई गवर्नर के बेटे का शव, दो हफ्ते से था लापता,..

जेनेवा, 10 जून। स्विट्जरलैंड की एक नदी से इंडोनेशिया के एक गवर्नर के लापता बेटे का शव मिला है। 22 वर्षीय एमेरिल काह्न मुम्ताद्ज दो हफ्ते पहले स्विस राजधानी से होकर बहने वाली आरे नदी में तैराकी करने के दौरान लापता हो गए थे। बर्न पुलिस ने गुरुवार को कहा कि एमेरिल पश्चिमी जावा के गवर्नर रिदवान कामिल के सबसे बड़े बेटे थे और 26 मई को तलाश अभियान शुरू किए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद उनका शव आरे नदी बांध से बरामद हुआ। अधिकारियों ने कहा कि एमेरिल की मौत नदी में डूबने की वजह से हुई। एमरिल की खोज के लिए बर्न पुलिस ने ड्रोन और नौकाओं की तैनाती करने के साथ-साथ अपने गोताखोरों व खोजी कुत्तों को भी लगाया था। इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय ने एमेरिल के लापता होने के बाद कहा था कि वह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal