Sunday , September 22 2024

जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक अब चंडीगढ़ में 28 जून से..

जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक अब चंडीगढ़ में 28 जून से..

नई दिल्ली, 18 जून। बढ़ती महंगाई के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक 28 जून से अब श्रीनगर की वजाय चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले 27 जून को अधिकारियों की बैठक होगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि बैठक के स्थान में परिवर्तन को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि अब बैठक चंडीगढ़ में होगी। एक अन्य सूत्र ने बैठक के स्थान को सुरक्षा कारणों से बदले जाने की बात कही है। जीएसटी परिषद की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है और भारत पर भी इसका असर दिख रहा है। देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है और अब लोग उम्मीद कर रहे हैं जीएसटी परिषद आवश्यक वस्तुओं पर दरों को तर्कसंगत बनाकर राहत पहुंचाने में मदद कर सकती है। देश में जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। और सिर्फ इसके लिए दो ही दरों की वकालत की जा रही है। अभी चार दरें हैं और कुछ वस्तुओं पर अधिभार भी लगाये जा रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट