माशूका’ गाना में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, देखें गाने का लेटेस्ट मोशन पोस्टर..

मुंबई, 24 जुलाई बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जे जस्ट म्यूजिक के ‘माशूका’ गाना में नजर आएंगी। जैकी भगनानी जे जस्ट म्यूजिक के ‘माशूका’ के साथ एक और ब्लॉकबस्टर नंबर देने के लिए तैयार हैं। इस गाने मेंरकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। इस गाने को असीस कौर, आदित्य अयंगर और देवांशु शर्मा उर्फ वायरस ने गाया हैं। वहीं इसका निर्देशन चरित देसाई का हैं। जेजस्ट म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर गॉर्जियस रकुल प्रीत सिंह का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और 26, 27 जुलाई और 1 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में गाने की रिलीज डेट्स का एलान किया। इस मोशन पोस्टर में रकुल एक शानदार, पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिन्हें दर्शकों की खूब तारीफ मिल रहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal