पाकिस्तान के वित्त मंत्री का इस्तीफा, नवाज शरीफ के समधी संभालेंगे वित्त मंत्रालय…

इस्लामाबाद, 26 सितंबर। भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने इस्तीफा दे दिया है। अब वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समधी इशाक डार को सौंपी जाएगी।
पाकिस्तान का आर्थिक संकट दूर न हो पाने की गाज देश के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल पर गिरी है। लंदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक में वित्त मंत्री बदलने का फैसला हुआ। तय हुआ कि मिफ्ताह इस्माइल की जगह इशाक डार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इशाक डार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समधी हैं। डार के बेटे अली की शादी नवाज की बेटी अस्मा से हुई है।
इस फैसले के बाद वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने इस्माइल की ओर से बयान भी जारी किया। इस बयान में इस्माइल ने चार महीने तक पूरी क्षमता से काम करने तथा पार्टी व देश के प्रति वफादारी निभाने की बात कही है। पाकिस्तान के अगले वित्त मंत्री डार फिलहाल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ लंदन में हैं। वे अगले सप्ताह पाकिस्तान वापस आकर मंत्री पद की शपथ लेकर वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। डार पहले भी पाकिस्तान के वित्त मंत्री रह चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal