मोरबी पुल दुर्घटना बहुत दुखद : राहुल गांधी.

हैदराबाद, 31 अक्टूबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल दुर्घटना की खबर बहुत दुखद है।
मच्छू नदी पर निर्मित यह झूला पुल रविवार शाम टूट गया जिससे 350 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस पुल का निर्माण औपनिवेशिक काल में हुआ था और हाल ही में इसका जीर्णोद्धार किया गया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के मोरबी में पुल दुर्घटना की खबर बहुत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करता हुं कि वे दुर्घटना में घायल लोगों की हर संभव मदद करें और लापता लोगों की तलाश में अपना सहयोग दें
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal