रोम में गली में शोर होने पर कर दी युवक की हत्या..

रोम, 04 नवंबर । इटली की राजधानी रोम में गली में ज्यादा शोर मचने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक इतालियन एवरिस्टो स्काल्को (63)ने गली में अधिक शोर करने पेरू के जेवियर अल्फ्रेडो रोमेरो मिरांडा (41) को तीर मारकर मौत के घाट उतार दिया। मेयर जियोवानी टोटी ने कहा है कि हत्यारोपित दो बच्चों का पिता है। वह दक्षिण अमेरिकी साथियों के साथ अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहा था। जन्मदिन हैलोवीन के ठीक एक रात पहले था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि धनुष उठाने से पहले हत्यारोपित को नस्लीय गाली देते सुना गया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal