राहुल और प्रियंका ने हिमाचल के लोगों से राज्य के भविष्य के लिए मतदान की अपील की..

नई दिल्ली, 12 नवंबर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि वे राज्य के भविष्य को संवारने में योगदान दें।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए। आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।”
राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जय हिंद। जय हिमाचल।”
कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके कहा, “मैं हिमाचल के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हर वोट मायने रखता है।” उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया, “हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वोट करें, रोजगार के लिए वोट करें और बेहतर हिमाचल प्रदेश और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें।” हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal