बांदा की नाबालिग दलित छात्रा से बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार…

बांदा (उप्र),। बांदा शहर की कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग दलित छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
नगर क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अंबुजा त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एवं 10वीं कक्षा की 17 वर्षीय दलित छात्रा को 11 नवंबर को हिमांशु (20) बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और वहां उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर 12 नवंबर को मामले में प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीओ ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी हिमांशु को बांदा से ही गिरफ्तार करके पीड़िता को बरामद कर लिया।
सीओ ने बताया कि अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज करवाकर आरोपी को संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal