गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला, लक्ष्मी सिंह लेंगी जगह…

नोएडा, 29 नवंबर। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय, लखनऊ के पद पर हुआ है। उनके स्थान पर 2000 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी लक्ष्मी सिंह को गौतम बुद्ध नगर का नया आयुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात को 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है जबकि उनकी जगह लक्ष्मी सिंह को गौतम बुद्ध नगर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जनवरी 2020 को जनपद गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal