मप्र के बालाघाट में बाघ के हमले में महिला की मौत..

बालाघाट (मप्र), 03 दिसंबर। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ के हमले में खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बी आर सिरसाम ने कहा कि यह घटना शुक्रवार दोपहर वारा सिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नंदगांव में हुई। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी उइके (25) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह खेत पर काम कर रही थी।
उन्होंने बताया कि महिला पर हमले के बाद वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाघ मृतक का शव छोड़कर जंगल में लौट गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जंगल के पास नहीं जाने के लिए कहा गया है। नंद गांव के सरपंच विजय सहारा ने बताया कि बाघ पिछले एक माह से जंगल के आसपास के गांवों में घूम रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal