किरायदारों, चालकों, घरेलू कामगारों व गार्डों का हो सत्यापन…

नोएडा, डीडीआरडब्ल्यूए ने गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मांग की है कि शहर व गांव में रहने वाले किराएदारों, चालकों, घरेलू कामगारों व गार्डों का सत्यापन कराया जाए। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से संस्था के अध्यक्ष एन.पी. सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और शहर की समस्याओं व समाधानों पर चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक, शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाने, बिना लाइसेंस ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, रिक्शा व टैक्सियों के लिए पक्के स्टेंड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि उक्त सुझावों पर विचार किया जाएगा। बैठक में डीडी आरडब्ल्यूए के महासचिव शेर सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सलाहकार राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी सेक्टर-28, 29, 37 अध्यक्ष कर्नल आईपी सिंह व महासचिव श्रीमती कविता जमील, महिपाल संयुक्त कोषाध्यक्ष, चौधरी रविन्द्र सिंह आरडब्ल्यूए सेक्टर-25 एवं अधिवक्ता उमंग कुमार सिंह उपस्थित थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal