चीनी सैन्य अभ्यास के बीच ताइवान बढ़ा रहा अनिवार्य सैन्य सेवा : रिपोर्ट…

ताइपे, । ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मंगलवार को द्वीप के पास चीनी सैन्य अभ्यास के बीच अनिवार्य सैन्य सेवा को मौजूदा चार महीने से बढ़ाकर एक साल करने की घोषणा की। इस फैसले से एक जनवरी, 2005 के बाद पैदा हुए सैनिकों पर असर पड़ने की उम्मीद है।
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अुनसार राष्ट्रपति त्साई ने इसके अलावा भर्तियों के मासिक वेतन को 212 डॉलर से बढ़ाकर लगभग 855 डॉलर करने का वादा किया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि द्वीप के सशस्त्र बलों ने एक दिन में द्वीप पर आने वाले चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 71 विमानों और सात जहाजों को दर्ज किया है।
पीएलए के ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता शि यी ने कहा कि चीनी सशस्त्र बलों ने रविवार को ताइवान के पास कई तरह के सैन्य अभ्यास किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभ्यास ताइवान मुद्दे पर अमेरिका की उत्तेजक कार्रवाइयों में हालिया वृद्धि के लिए चीन की ‘मजबूत प्रतिक्रिया’ है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि पिछले हफ्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2023 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) पर हस्ताक्षर किए, जो रक्षा कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं के लिए लगभग 858 अरब डॉलर का वित्त पोषण प्रदान करता है। ताइवान की सुरक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 10 अरब डॉलर आवंटित किए गए हैं। चीन ने रक्षा बजट को ‘एक गंभीर राजनीतिक उकसावा’ करार दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal