हरदोई में युवक-युवती ने की खुदकुशी..

हरदोई (उप्र), 04 जनवरी । हरदोई जिले के टडियावा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार टडियावा थाना क्षेत्र के दलौली गांव में मंगलवार को 21 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती के शव एक खेत में पेड़ पर फंदे से लटकते पाए गए। ग्रामीणों ने पुलिस को यह सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच पिछले दो वर्ष से प्रेम था लेकिन घर वाले इससे नाराज थे, इसी बात से आहत होकर दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal