नए साल की खुशहाल और स्वस्थ शुरुआत हुई : अतिदि शर्मा..

मुंबई, 05 जनवरी । नए साल की खुशहाल और स्वस्थ शुरुआत हुई है। यह पुराने गिले-शिकवों और बुरी यादों को भुलाकर जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करने का समय है। साल 2023 से बहुत ज्यादा उम्मीदें बंध गई हैं। रब से है दुआ में दुआ के रोल में नजर आ रहीं अदिति शर्मा ने कहा मुझे अपनी सेहत और फिटनेस के लिए कुछ समय मिला, जो मैं काफी समय से करना चाहती थी, और मैं 2023 में भी इसे जारी रखूंगी। मेरे लिए नए साल का मतलब है अपने परिवार के साथ चलिटी टाइम बिताना, अच्छा खाना खाना, अपनी सेहत ख्याल रखना और कड़ी मेहनत करना। मीत में मीत हुड्डा की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह बताती हैं मीत में लीप आने वाला है जिसमें एक बड़ा रोमांचक सीच्ेंस होगा, इसलिए मैं इस शो की शूटिंग करूंगी और मेरा कोई खास प्लान नहीं है। कुमकुम भाग्य में सिद्धार्थ के रोल में नजर आ रहे कुशाग्र नौटियाल ने कहा इस साल, मैं कोई संकल्प नहीं कर रहा हूं, मैं बस ढेर सारे प्यार और खुशी के साथ इस नए साल का आनंद लेना चाहता हूं। प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा की भूमिका निभाने वालीं निहारिका रॉय ने कहा, मेरे दिल में इस साल की एक खास अहमियत है, क्योंकि इस साल मुझे राधा का रोल निभाने का मौका मिला और मुझे दर्शकों से भी बहुत प्यार मिला।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal