बाइक पर नहीं बैठने पर एक व्यक्ति ने महिला को पीटा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान.

नई दिल्ली,। हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने महिला की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने बाइक पर बैठने से मना कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक शख्स महिला को हेलमेट से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। गुरुग्राम की इस घटना का शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने के साथ पीड़िता को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घटना की समयबद्ध जांच करने को भी कहा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में एक बाइक सवार और महिला में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद वह शख्स महिला को अपने हेलमेट से मारता दिख रहा है। उनके आस-पास के कुछ स्थानीय लोग हस्तक्षेप करने की कोशिश करते हैं और सरे राह हो रहे हंगामे को रुकवाते हैं। यह सारा मामला कैमरे में कैद हो गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal