पुणे में परिवार के चार सदस्यों के शव मिले, आत्महत्या की आशंका…

पुणे, 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व की सुबह मुंढवा चित्र के केशव नगर में घर पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे मृत पाए गए। पुलिस ने सभी के आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
पुलिस का कहना है कि चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका है कि दंपति ने बच्चों को कोई जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी सेवन कर लिया। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय दीपक थोटे और उनकी पत्नी इंदू के अलावा 24 वर्षीय पुत्र रुषिकेष और 17 वर्षीय पुत्री समीक्षा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर होगा। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बजरंग देसाई का कहना है कि चारों की मौत कैसे हुई, अभी स्थिति साफ नहीं है। हालांकि मौका मुआयना से प्रतीत होता है कि यह सुसाइड केस है। आशंका जताई जा रही है कि दंपति ने पहले बेटे और बेटी को कोई जहरीला पदार्थ दिया और वही पदार्थ बाद में खुद निगल लिया। इस संबंध में मुंढवा थाने में केस दर्ज किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal