मेरठ में चाकू मारकर छात्र की हत्या..

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में थाना मेडिकल क्षेत्र में कथित तौर पर छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में से एक गुट कक्षा 11 वीं-12 वीं के छात्रों का था और दूसरा बीएससी के छात्रों का। झगड़े के दौरान छात्र कार्तिक की कथित तौर पर कक्षा 12वीं के एक छात्र ने चाकू मार कर हत्या कर दी।
झगड़े की वजह पूछे जाने पर सजवाण ने कहा कि पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुआ।
उन्होंने कहा कि इस मामले में एक लड़के को हिरासत में लिया गया है और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो अन्य लड़कों की तलाश की जा रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal