यूक्रेन परमाणु संयंत्र में किसी भी क्षण हो सकती है दुर्घटना : राफेल ग्रॉसी..

मॉस्को, 19 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। श्री ग्रॉसी ने यूक्रेन एनपीपी में दुर्घटना की संभावना के बारे में कहा कि यह किसी भी क्षण या किसी भी समय हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति शांत हो सकती है और अगले दिन आप गोलाबारी कर सकते हैं। जब गोलाबारी होती है या जब बाहरी बिजली की आपूर्ति बाधित होती है तो रिएक्टर देर तक ठंडा नहीं होता है तो उसे धीमा कर सकते है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal