6.860 ग्राम स्मैक के साथ पकडा…

मथुरा,। रविवार को अभियुक्त शहजाद खान पुत्र सलीम खान मूल निवासी डींग गेट ईदगाह थाना गोविंद नगर हाल निवासी गौरी गोपाल गौशाला के सामने नई कालोनी वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को 6.860 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal