Sunday , November 23 2025

भीम खादर मांट में हनुमान मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा.

भीम खादर मांट में हनुमान मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा.

मथुरा, । सद्भावना सेवा संस्थान मथुरा द्वारा भीम खादर मांट में मोरवन आश्रम में भगवान राम के प्रिय हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मोरवन आश्रम का शुभारंभ भी हुआ। इस मौके पर स्वामी अमृता सिह.ने रामायण आरती की। इसके बाद कथावाचक गोस्वामी पितम्भरा ने अपने सुरीले स्वर से रामायण पाठ किया। जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। जय श्रीराम, जय बजरंगबली के नारों से खादर के जंगल में मंगल हो गये। वहीं लेखपाल चांद सैयद द्वारा सभी मौजूद अतिथियों का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। सद्भावना व प्रेम से जीवन ज्ञापन करने के मंत्रों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर चित्रांश, रजनीश, राज दादा स्वामी ने अपने भजन से भक्तगणांे मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर महन्त राधेश्याम बाबा, जलालुद्दीन काला बाबा, पप्पू बघेल, बृज मोहन स्वामी व जगह जगह से आये अखाड़े के महन्त एव भक्तों मौजूद रहे।

सियासी मियार की रिपोर्ट