स्वीडन ने रद्द की कोविड-19 टीकों की 85 लाख खुराक..

स्टॉकहोम, 13 फरवरी । स्थानीय मीडिया ने बताया कि स्वीडन ने कोविड-19 टीकों की लगभग 85 लाख खुराक को खारिज कर दिया। स्वीडिश पब्लिक हेल्थ एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, स्वीडन ने खरीदे गए लगभग 20 प्रतिशत टीकों को रद्द कर दिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन के पूर्व राष्ट्रीय वैक्सीन समन्वयक रिचर्ड बर्गस्ट्रॉम ने रेडियो स्वीडन को बताया कि छोड़ी गई खुराक का कुल मूल्य 1.5 बिलियन स्वीडिश क्रोनर (143 मिलियन डॉलर) है।
बर्गस्ट्रॉम ने कहा कि खुराक को खारिज करने का मुख्य कारण यह तथ्य था कि लोगों ने उम्मीद के मुताबिक बूस्टर खुराक नहीं ली। अब इन टीकों को नष्ट किया जाना है। स्वीडिश पब्लिक हेल्थ एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार तक, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों में से 88.2 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 86.4 प्रतिशत को दो या अधिक खुराक मिली है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal