लीबिया व ट्यूनीशिया के बीच क्रूज सेवा शुरू..

त्रिपोली, 13 फरवरी। लीबिया और ट्यूनीशिया के बीच 11 साल से अधिक समय में पहली बार क्रूज लाइन शुरू की गई। क्रूज लाइन के लॉन्च समारोह में परिवहन मंत्री मोहम्मद अल-शुहुबी, लीबिया में ट्यूनीशिया के राजदूत अल-असद अल-अजली और लीबिया के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। लीबिया के परिवहन मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह बात कही।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बयान में कहा गया है कि भविष्य में लीबिया से कई पड़ोसी देशों के लिए कई क्रूज लाइन शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। त्रिपोली समुद्री यात्री स्टेशन के निदेशक अला अल-सोकनी ने शिन्हुआ को बताया, लीबियावासी एक दशक से अधिक समय से इस क्रूज लाइन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। पहली यात्रा राजधानी त्रिपोली से ट्यूनीशिया के जारजिस तक होगी। हम माल्टा, मोरक्को और मिस्र में क्रूज लाइन लॉन्च करने के लिए भी काम कर रहे हैं। परिवहन मंत्रालय के अनुसार, दो साल पहले लीबिया सरकार ने 20 से अधिक वर्षों में पहली बार लीबिया और तुर्की के बीच एक क्रूज लाइन शुरू की। इसका उद्देश्य दोनों देशों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal