Monday , September 23 2024

सोवियत संघ की तरह इतिहास की राख में मिल जाएगा साम्यवादी चीन : निक्की हेली.

सोवियत संघ की तरह इतिहास की राख में मिल जाएगा साम्यवादी चीन : निक्की हेली.

कार्लेस्टन (साउथ कैरोलिना), 16 फरवरी। भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि तत्कालीन सोवियत संघ की तरह साम्यवादी चीन भी “इतिहास के राख के ढेर” में मिल जाएगा। उन्होंने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा करने के बाद पहले सार्वजनिक भाषण में चीन को कड़ी चेतावनी दी। हेली (51) साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रही हैं और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं।

साउथ कैरोलिना के तटीय शहर कार्लेस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान अपने उत्साही समर्थकों को संबोधित करते हुए हेली ने कहा, “आज संयुक्त राज्य अमेरिका की सशस्त्र सेना पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्षम है। एक मजबूत सेना युद्ध शुरू नहीं करती। एक मजबूत सेना युद्ध को रोकती है!” उन्होंने कहा, “हम अपने सहयोगियों इजराइल से यूक्रेन तक के साथ और ईरान और रूस में अपने दुश्मनों के खिलाफ खड़े रहेंगे। सोवियत संघ की तरह, साम्यवादी चीन इतिहास के राख के ढेर में मिल जाएगा।” हेली ने कहा, “चीन के तानाशाह दुनिया को कम्युनिस्ट अत्याचार में झोंकना चाहते हैं। और हम ही उन्हें रोक सकते हैं। मैं साफतौर पर कहना चाहूंगी। अगर हम 20वीं सदी के नेताओं पर भरोसा करते रहेंगे तो हम 21वीं सदी की लड़ाई नहीं जीत पाएंगे। अमेरिका असमंजस, विभाजन और आत्म-विनाश के रास्ते पर है।’

सियासी मियार की रिपोर्ट