निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा सस्पेंड, सुरेंद्र सिंह बने नए प्रभारी..

गाजियाबाद। निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा को डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। महिला सम्बन्धी अपराधों में हीलाहवाली करने का निवाड़ी थानाध्यक्ष मयोक अरोड़ा पर आरोप लगा है। एक पीड़िता की एफआईआर दर्ज न करना मयोक अरोड़ा को भारी पड़ ग
या। निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा कमिश्नरेट प्रणाली में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार की कलम से सस्पेंड होने वाले पहले एसएचओ बने हैं। एसीपी से मामले की जांच कराने के बाद डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब भोजपुर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह को निवाड़ी थाने का चार्ज मिला है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal