मुरैना में बिजली के अवैध उपयोग पर पांच के खिलाफ मामला दर्ज..

मुरैना, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिजली का अवैध उपयोग करते पाए जाने पर पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना में चेकिंग के दौरान आरोपियों के खिलाफ थाना मुरैना में एफआईआर दर्ज कराई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक मुरैना पी.के.शर्मा ने बताया है कि प्रतिबंधित तारों का उपयोग कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर पांच लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर जुर्माना वसूला गया। उसके साथ ही थाना स्टेशन रोड मुरैना एवं थाना कोतवाली मुरैना में संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal