ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की..

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया), 04 मार्च । खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को यहां के मशहूर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की है। यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
हिंदू ह्यूमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस घृणा अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदुओं को डराने के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के कैरम डाउन इलाका स्थित श्री शिवा विष्णु मंदिर और मिली पार्क इलाके के स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal