मप्र : भिंड में ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत..

भिंड, 10 मई । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार की शाम को भिंड-लहार मार्ग पर परसला मोड़ पर हुई। ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार पीड़ितों में से एक लहार से भिंड जा रहा था जबकि एक अन्य दोपहिया वाहन पर एक महिला सहित तीन अन्य लोग गुलालपुरा जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal