उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.5 की तीव्रता का भूकंप..

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.5 की तीव्रता का भूकंप..

पिथौरागढ़, । उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी प्रकार के जन-धन की क्षति की कोई सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया, जिसकी जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है।

भूकंप की सूचना प्राप्त होने के उपरांत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों से दूरभाष के माध्यम से एवं जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के समस्त थाना चौकियों से वायरलेस सेट के माध्यम से भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना प्राप्त की गई। जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत तहसील एवं थाना डीडीहाट, थल, नाचनी,बलुवाकोट,धारचूला एवं बंगापानी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए तथा समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट