Monday , September 23 2024

आईएमएफ ने घाना के लिए किया तीन अरब डॉलर का ऋण मंजूर..

आईएमएफ ने घाना के लिए किया तीन अरब डॉलर का ऋण मंजूर..

अकरा, 18 मई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) घाना को मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर की विस्तारित ऋण सुविधा देगा । आईएमएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने घाना को तीन अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय घाना को लगभग 60 करोड़ डॉलर का तत्काल भुगतान करने में सक्षम करेगा। आईएमएफ ने कहा कि यह सुविधा घाना सरकार द्वारा “एक व्यापक सुधार कार्यक्रम” का समर्थन करेगी और गहरे आर्थिक संकट से निपटने के लिए होगा। बयान में कहा गया है कि घाना सरकार का सुधार कार्यक्रम अर्थव्यवस्था को लचीला बनाने और अधिक मजबूत तथा समावेशी विकास की नींव रखने के लिए व्यापक सुधारों को लागू करते हुए व्यापक आर्थिक स्थिरता और ऋण वहनीयता को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उल्लेखनीय है कि बढ़ती मुद्रास्फीति और मुद्रा मूल्यह्रास का सामना करते हुए घाना सरकार ने बेलआउट पैकेज के लिए पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ बातचीत शुरू की थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट