Monday , November 24 2025

लखनऊ कोर्ट शूटआउट: लापरवाही के आरोप में छह पुलिसकर्मी निलंबित..

लखनऊ कोर्ट शूटआउट: लापरवाही के आरोप में छह पुलिसकर्मी निलंबित..

लखनऊ, 09 जून। गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में लखनऊ की एक अदालत के मेन गेट पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) उपेंद्र अग्रवाल ने पुष्टि की कि शुरूआती जांच में लापरवाही सामने आने के बाद छह कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था। अग्रवाल ने कहा, पुलिसकर्मी अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की तलाशी लेने में लापरवाही बरतने के आरोपी है।

निलंबित होने वालों में हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और कांस्टेबल धर्मेद्र और निधि देवी हैं।

हमलावर विजय यादव ने तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश किया था और कोर्ट रूम में ही वारदात को अंजाम दिया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया, पुराने उच्च न्यायालय परिसर (अब लखनऊ जिला अदालत परिसर का हिस्सा) में मेन गेट पर सही जांच और तलाशी नहीं होने के चलते संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या कर दी गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

सियासी मियार की रिपोर्ट