अभिनेता कज़ान खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन..

मुंबई, 13 जून । साउथ सिनेमा में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता कज़ान खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 12 जून को दिल का दौरा पड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने फेसबुक पर कज़ान खान के निधन की घोषणा की।
एनएम बदूशा ने फेसबुक पर कजान खान की एक फोटो शेयर की है। साथ ही पोस्ट में कजान खान के निधन की भी जानकारी दी है। उनके निधन से साउथ फिल्म उद्योग शोक में डूब गया है। फैंस कजान खान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
डेब्यू खलनायक के रूप में लोकप्रिय
कज़ान खान ने 1992 में फिल्म ‘सेंथमीज़ पट्टू’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘सेतुपति आईपीएस’, ‘कलईगनन’, ‘मुरई मामन’ और ‘करुप्पा नीला’ जैसी फिल्मों में काम किया। कज़ान खान ने 50 से अधिक तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में अभिनय किया। वे खलनायक और नकारात्मक किरदारों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। काजन खान ने खलनायक के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। दर्शकों के बीच भी यह काफी लोकप्रिय थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal