उप्र : महिला ने नौ वर्षीय बेटी की गला काटकर की हत्या..
सुलतानपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में विवेक नगर में एक मां ने अपनी नौ वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी।
लम्भुआ के पुलिस क्षेत्राधिकारी मो. सलाम ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे कोइरीपुर बाजार के विवेक नगर निवासी शिव पूजन ओझा की पत्नी प्रियंका ओझा ने अपनी नौ वर्षीय पुत्री के गले पर कथित तौर पर चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घरवाले बच्ची को तत्काल इलाज के लिए लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया,वहां ले जाते समय बच्ची की रास्ते में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घरवालों का कहना है कि प्रियंका मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal