‘रूसी सेना ने दो दिशाओं में यूक्रेनी हमलों को विफल किया’..

मास्को, 25 जून। रूस की सेना ने दक्षिण डोनेट्स्क और ज़ापोरीज़िया की ओर किए गए दुश्मन के हमलों को नाकाम कर दिया है और इस दौरान टैंक, बख्तरबंद वाहन और जनशक्ति को नष्ट कर दिया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दक्षिणी डोनेट्स्क में वोस्तोक समूह की उन्नत इकाइयों ने मकारिव्का क्षेत्र में दुश्मन के हमले को विफल कर दिया। एक टैंक, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और जनशक्ति नष्ट हो गए। नुकसान झेलने के बाद दुश्मन पीछे हट गया।”
प्रवक्ता ने कहा, “ज़ापोरीज़िया दिशा में एक और यूक्रेनी हमले को विफल कर दिया गया और दुश्मन जनशक्ति तथा उपकरणों के नुकसान के कारण पीछे हट गया।” उन्होंने कहा, दक्षिणी डोनेट्स्क में रूसी सेना ने 50 से अधिक यूक्रेनी आतंकवादियों और सात बख्तरबंद वाहनों को भी नष्ट कर दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal