सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग…

सैन फ्रांसिस्को, 04 जुलाई। खालिस्तान समर्थकों ने यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग के हवाले कर दिया। हालांकि स्थानीय अग्निशमन विभाग की तत्परता से इमारत को सुरक्षित बचा लिया गया। सैन फ्रांसिस्को औपचारिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का प्रमुख सांस्कृतिक और वाणिज्यिक केंद्र है।
खालिस्तान समर्थकों ने दो जुलाई को दूतावास को राख के ढेर में तब्दील करने की कायराना हरकत की। इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। आग को समय रहते बुझा लिया गया। स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। अमेरिका के विदेश विभाग ने इसकी कड़ी निंदा की है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर पांच महीने में दूसरा हमला है। ताजा हमला स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह करीब 1ः30 बजे हुआ। खालिस्तान समर्थकों ने दूतावास की इमारत में आग लगा दी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal