मोटोरोला ने लाँच किया फ्लिप फोन रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40..

नई दिल्ली, 04 जुलाई देश में 5 जी स्मार्टफोन ब्रैंड और फ्लिप फोन बनाने वाली कंपनी मोटरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर तहलका मचाते हुये बड़ा स्क्रीन वाला फ्लिप फोन मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च करने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां कहा कि इसकी शुरूआती कीमत 59999 रुपये है। मोटोरोला रेज़र40 अल्ट्रा 89,999 रुपये के लॉन्च मूल्य पर मिलेगा। इस घोषणा के साथ ही बाजार में आधुनिक तकनीक और यूजर के खास स्टाइल को दुनिया के सामने पेश करने वाले प्रतिष्ठित रेज़र सीरीज के फोन वापसी हुई है। इस नई फैमिली का हरेक फोन उन आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो सबसे अलग दिखना चाहते हैं और अपने लिए मॉडर्न फ्लिपफोन का बेस्ट वर्जन चाहते हैं। मोटोरोला ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कृति सेनन को नया ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal