केरल : हीरोइन बनाने का वादा कर फिल्म निर्माता ने महिला से 27 लाख ऐंठे, गिरफ्तार…

कोच्चि, 05 जुलाई । अपनी आगामी फिल्म में नायिका की भूमिका देने का वादा करके एक महिला से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मलप्पुरम के निवासी शकीर एम. के. को उत्तरी कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया।
थ्रिक्काकारा की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने फिल्म निर्माण के लिए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए उससे बड़ी रकम ली। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने महिला से कहा कि आर्थिक संकट के कारण शूटिंग अचानक रोकी भी जा सकती है।
शिकायत के अनुसार, कुछ समय बाद जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और उसके मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक संदेश भेजने लगा।
पलारीवट्टोम के इंस्पेक्टर जोसेफ साजन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने आरोपी का पता लगाने की कोशिश की तथा साइबर प्रकोष्ठ की भी मदद ली गई। आरोपी के कोझीकोड में होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal