शरद पवार का साथ छोड़ सकते हैं चार विधायक, अजीत पवार से की मुलाकात..

मुंबई, 07 जुलाई । महाराष्ट्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अंदर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह धाराशिव जिले के जिला राकांपा अध्यक्ष सुरेश विराजदार ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले 24 घंटे में चार विधायकों ने उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक राजेश टोपे और सुनील भुसारा ने गुरुवार देररात अजीत पवार से उनके शासकीय आवास देवगिरी में मुलाकात की है। आज सुबह विधायक चेतन तुपे ने भी उनसे भेंट की। इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शिंगणे ने अजीत को समर्थन देने की घोषणा की है। इन मुलाकातों को शरद पवार के लिए झटका माना जा रहा है। अजित गुट का दावा है कि इनके अलवा और भी नेता उनके संपर्क में हैं। सब खेमे में आने को बेताब हैं।
सियासी मीयiर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal