Tuesday , September 24 2024

ग्रैमी विजेता पियानो वादक पीटर नीरो का निधन..

ग्रैमी विजेता पियानो वादक पीटर नीरो का निधन..

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 09 जुलाई ग्रैमी विजेता पियानो वादक पीटर नीरो का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

‘द फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर’ की खबर के अनुसार, पियानो वादक की बेटी बेवर्ली ने बताया कि पीटर नीरो का फ्लोरिडा के यूस्टिस में ‘होम केयर असिस्टेड लिविंग फैसिलिटी’ में बृहस्पतिवार को निधन हो गया। बेहद निजी कार्यक्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पीटर नीरो ने शास्त्रीय और जैज़ संगीत के माध्यम से पॉप गीतों को नया रूप दिया और तीन दशक से अधिक समय तक फिली पॉप्स के ‘ऑकेस्टरा कंडक्टर’ के रूप में काम किया।

उन्हें 1961 में सर्वश्रेष्ठ नये कलाकार के लिए ग्रैमी पुरस्कार दिया गया था। अपने रिकॉर्ड ‘द कलरफुल पीटर नीरो’ में ‘ऑकेस्टरा कंडक्टर’ या वादक के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 1962 में भी उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया था।

पीटर नीरो का जन्म 1934 में बर्नार्ड में हुआ था और वह ब्रुकलिन में पले-बढ़े थे। उन्होंने सात साल की उम्र में पियानो सीखना शुरू कर दिया था। बताया जाता है कि 11 साल की उम्र तक वह डी मेजर में हेडन के ‘पियानो कंसर्टो’ (संगीत शैली) के वादन में माहिर हो गए थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट