मालदीव के विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर कल पहुंचेंगे भारत..

नई दिल्ली, 10 जुलाई । मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत की दो दिवसीय (11-12 जुलाई) आधिकारिक यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार शाहिद की यात्रा दोनों पक्षों की ओर से उच्च स्तरीय यात्राओं की शृंखला की निरंतरता को दर्शाती है।इससे दोनों देशों के बीच ठोस द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है।
मालदीव विदेश मंत्री शाहिद आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। दोनों मंत्री भारतीय अनुदान सहायता के तहत परियोजना विकास समझौतों के आदान-प्रदान का भी गवाह बनेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री शाहिद नई दिल्ली में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में 43वां सप्रू हाउस व्याख्यान देंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal