बांग्लादेश में नदी में नौका पलटी, चार शव बरामद..

ढाका, 17 जुलाई। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के केरानीगंज उप जिला के तेलघाट क्षेत्र में लगभग 70 से 80 यात्रियों को ले जा रही एक स्टीमर नौका रेतीली चट्टान से टकराकर बूढ़ी नदी में डूब गई। राहत और बचाव दल ने नदी से चार शव बरामद किए हैं।
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना रविवार रात करीब सवा आठ बजे की है। इस नौका
के पलटने पर अधिकांश यात्री तैरकर किनारे निकलने में सफल रहे। कुछ लोगों को नदी से जीवित निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन का बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है। मृतकों में एक महिला, दो पुरुष और एक नाबालिग लड़का है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal