सत्ता में आने पर पाठ्यक्रम में नागरिकों के मौलिक अधिकारों को शामिल करेंगे : इमरान…

इस्लामाबाद,। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पाठ्यक्रम में सीरत-उन-नबी के अलावा नागरिकों के मौलिक अधिकारों को शामिल किया जायेगा।
श्री खान ने अपने ट्वीट में कहा, “इंशाअल्लाह जब पीटीआई सत्ता में वापस आएगी तो हम स्कूली पाठ्यक्रम में सीरत
उन-नबी के अलावा नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी शामिल करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक नागरिक को समझना होगा कि वास्तविक आज़ादी तभी हासिल की जा सकती है जब वे संविधान द्वारा उन्हें दिए गए अधिकारों को समझें और फिर उन अधिकारों की रक्षा के लिए जी जान से तैयार हों।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal