गुंजन सिंह का बोल बम गाना भोला जी देतो जोड़े ललनवा भौजी रिलीज..
मुंबई, 24 जुलाई भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक गुंजन सिंह का बोल बम गाना भोला जी देतो जोड़े ललनवा भौजी रिलीज हो गया है।
गुंजन सिंह गाना भोला जी देतो जोड़े ललनवा भौजी उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाना भोला जी देतो जोड़े ललनवा भौजी को लेकर गुंजन सिंह ने बताया कि हमारा यह गाना भोले बाबा के चरणों में समर्पित है। हमने इस गाने के जरिए भगवान शिव की आराधना के बाद पूर्ण होने वाली मनोकामनाओं का जिक्र किया है। अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान की भक्ति से ही सबका उद्धार संभव है। उन्होंने बताया कि उनका यह गाना भाभी और देवर के बीच भगवान भोलेनाथ के पूजन को लेकर एक संवाद है जो श्रद्धालुओं के साथ-साथ भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले लोगों के लिए भी बेहद मनोरंजक है। गुंजन सिंह ने कहा कि इस गाने से मेरा लगाव भी अत्यंत है। इसलिए मैं सभी श्रोता बंधुओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को खूब वायरल करें ताकि आपके आशीर्वाद से हम आपके लिए और भी मनोरंजन भरे गीत लेकर आने को प्रेरित होते रहे।
भोला जी देतो जोड़े ललनवा
भौजी के गीतकार अमन अलबेला है, जबकि संगीतकार पप्पू भाई हैं। इस गाने के मिक्सर और मास्टर अंकित अहीर हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं विशेष सहयोग तुषार सिंह से मिला है। प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कशिश सिंह नजर आ रही हैं। गाने की परिकल्पना राकेश सिंह मारू ने तैयार की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal