ब्राजील में चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई…

साओ पाउलो, 06 सितंबर । ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल और सांता कैटरीना प्रांतों में उष्णकटिबंधीय चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
ग्रांडे डो सुले प्रांत के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चक्रवात से प्रांत में 21 लोगों की मौत हुई है।
अग्निशमन विभाग के
प्रवक्ता ने बताया कि पड़ोसी राज्य सांता कैटरीना में तेज हवाओं के कारण जुपिया शहर में एक व्यक्ति की कार पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।
राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने चक्रवात से प्रभावित नगर पालिकाओं के लिए बचाव दल और राहत राशि भेजने की घोषणा की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal