राजौरी मुठभेड़ में बलिदान हुए राइफलमैन रवि कुमार को सेना ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि..

राजौरी, 13 सितंबर । राजौरी मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के राइफलमैन रवि कुमार को सेना ने बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बुधवार को राजौरी के सैन्य अस्पताल 150 जीएच में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जवानों तथा अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर रवि कुमार को विदाई दी।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि व्हाइट नाइट कोर भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में ऑपरेशन ‘सुजलीगला’ के दौरान राइफलमैन रवि के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करती है। हमारे राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
श्रद्धांजलि समारोह के बाद बलिदानी राइफलमैन रवि कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किश्तवाड़ भेज दिया गया, जहां पर आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal