चीन ने भारी बारिश के मद्देनज़र अलर्ट जारी किया..
बीजिंग, 20 सितंबर। चीन में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के होने के आसार के चलते यहां के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को पीला अलर्ट जारी किया।
मौसम विज्ञान केंद्र के
अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे से गुरुवार सुबह आठ बजे तक अनहुई, जिआंगसु, झेजियांग, शानक्सी, हुबेई, सिचुआन, चोंगकिंग, गुइझोउ और हुनान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या तूफान आने का अनुमान है। उपर्युक्त क्षेत्रों में भारी बारिश होने के अनुमान जताते गये हैं अधिकतम बारिश प्रति घंटा वर्षा 60 मिलीमीटर से अधिक हो सकती है, साथ ही तूफान और आंधी जैसी मजबूत संवहनशील मौसम की स्थिति भी हो सकती है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal