अब फ्री में सीखें यहां अंग्रेजी..

आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी की जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो चलिए आपको लिए चलते हैं अंग्रेजी सीखने वो भी किसी कोचिंग क्लास में नहीं बल्कि घर पर ही वो भी मुफ्त में ऑनलाइन। इसके लिए कुछ ऑनलाइन इंग्लिश लर्निंग वेबसाइट्स हैं…
परफेक्टी योर इंग्लिशः इस वेबसाइट से आप अंग्रेजी ग्रामर सीख सकते हैं। इससे आप इंटरेक्टिव ग्रामर, वॉकेबुलरी अभ्यास व अपनी अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का टेस्ट भी ले सकते हैं। इसके अलावा, यह अंग्रेजी शब्दकोष, अंग्रेजी का व्यावहारिक ज्ञान देने व उसे बोलनेध्लिखने का अभ्यास करने के लिए एक व्यापक निर्देशिका है।
गाइड टू ग्रामर एंड राइटः सीसीसी फाउंडेशन द्वारा स्पान्सर यह वेबसाइट आपकी ग्रामर संबंधी समस्याओं, कम्पोजिशन और व्यावहारिक अंग्रेजी पर मददध्सलाह देती है। इसमें गाइड के इंटरैक्टिव क्विज, सर्च इंजन, ग्रामर लॉग्स आदि भी है।
इंग्लिश प्रैक्टिसः यह वेबसाइट अंग्रेजी लाॅन्र्स हेतु बहुत सारे अर्काइव (लेखागार) लेसन्सु उपलब्ध करवाता है। इसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार या इच्छानुसार कैटेगिरी चुनकर लैसन पढ़ सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करे। इससे आप इंग्लिश ग्रामर, स्पेलिंग व सेंटेंस फॉर्मेशन सीख सकते हैं। इंगलिश क्लब से आप खेल खेल में अंग्रेजी सीख सकते हैं। इसपर अनेक सारी लार्निंग गेम्स व वीडियोज उपलब्ध हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal