Monday , September 23 2024

दुबई में वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में खुला केरल आईटी पवेलियन…

दुबई में वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में खुला केरल आईटी पवेलियन…

कोच्चि, 19 अक्टूबर। दुबई में वार्षिक जीआईटीईएक्स वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में केरल आईटी पवेलियन खोला गया है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, टेक्नोपार्क के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कर्नल संजीव नायर (सेवानिवृत्त) और इन्फोपार्क तथा साइबरपार्क के सीईओ सुसांथ कुरुन्थिल ने संयुक्त रूप से राज्य के पवेलियन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न आईटी कंपनियां और जीटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

केरल आईटी पार्क (टेक्नोपार्क, इन्फोपार्क और साइबरपार्क) स्थित कंपनियां इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही हैं। यह प्रदर्शनी 16 अक्टूबर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई थी। बयान में कहा गया कि इस प्रदर्शनी के जरिए कंपनियों का मकसद अपने आईटी/आईटीईएस समाधानों के साथ वैश्विक कपंनियों के साथ सहयोग के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना है।

संजीव नायर ने कहा कि जीआईटीईएक्स ग्लोबल टेक शो केरल की जीवंत आईटी/आईटीईएस कंपनियों को दुनिया के सामने लाने का एक शानदार अवसर है। सुसांथ कुरुन्थिल ने कहा कि जीआईटीईएक्स ग्लोबल टेक शो राज्य के आईटी क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका है।

सियासी मियार की रिपोर्ट